Thursday 6 November 2014

23-11-2014 रविवार को सभी लोग "स्वछ मोडावासी अभियान" से जुड़ें ॥ 
सभी मोडावासी के लोग ध्यान दें हमने एक मोडावासी के लडको का संघठन बनाया है जिसका नाम Clean Modawasi Group है ।इसमें अब तक लगभग 100 लड़के जुड़ चुके हैं हम हर महीने के 25 तारीख से पहले आने वाले रविवार को पुरे गाँव की सफाई करेंगे ।।गाँव का कोई भी कोना गन्दा नहीं छोड़ेंगे ।हमारा पहला अभियान 23 -11-2014 रविवार को शुरू होगा।। इसमें आप के सहयोग की जरुरत है हमें कुछ पेसे चाहिए जिससे बहुत सारि झाड़ू और कचारापत्र और अन्य सफाई का सामान खरीद सके।आपकी इच्छा हो तो ही दान करें। बिना दान के भी आप इस ग्रुप से जुड़ सकते हैं।
सभी दान दाताओं की सूचि अभियान की वेबसाइट और गाँव के चोक पर लगाई जाएगी और उनके पेसे से क्या सामान खरीदा गया ..पूरा हिसाब भी सार्वजानिक किया जायेगा ।।ये छात्रों द्वारा बनाया गया पूरी तरह निस्वार्थ संगठन है और इस संघटन का मकसद मोड़ावासी को पुरे राजस्थान में एक मोडल गाँव बनाना है। आप 100 से लगाकर ऊपर कितना भी सहयोग कर सकते हैं आपका पैसा पूरी तरह गाँव के काम में खर्च किया जायेगा ।ये में आपको यकीं दिलाता हूँ।। जल्द ही इस संगठन का बेंक खाता और वेबसाइट लोंच की जाएगी जिसका पूरा खर्च में उठाऊंगा ।।गाँव की सेवा में हमेशा हाजिर आपका अपना :-- निसार खान मोड़ावासी
www.Modawasi.blogspot.com
आप सभी से गुजारिस है की ये सन्देश गाँव के प्रत्यक आदमी तक पहुंचाएं ।शुक्रिया।

Monday 3 November 2014

संगठन के बारे मे

Q सदष्य केसे बने  ?
Ans (1) 9799737369 पर Massage  करके
              टाइप करे :-
               NAME ..........................................
               F'NAME........................................
               PERSONAL MOBILE NO..........
                               या 
       (2)  ईमेल द्वारा  CleanModawasi@gmail.com 
               NAME ...........................................
               F'NAME........................................
               PERSONAL MOBILE NO..........

Q. सदष्य बनने के बाद काम क्या करना होगा ?
Ans . प्रत्यक महीने की 25 तारीख से पहले जो भी रविवार आता है उस               दिन सभी सदष्य मिलकर गाँव की सफाई  व्यवस्था के काम मे                 भाग लेंगे ।
         गाँव मे किसी विशेष आयोजन मे संगठन सहयोग कर सकता है । 

Q. सदष्य बनने के लिए क्या कोई शुल्क लगता है ?
Ans नहीं कोई अनिवार्य शुल्क नहीं है लेकिन आप अपनी मर्जी से जुडते            वख्त पेसो को सहयोग कर सकते हैं ।

Q सदश्यता रद्ध कब हो सकती है ?
Ans . यदि आप संगठन के अनुशान को तोड़ते हैं तो सदश्यता अपने आप रद्ध हो जाएगी ।